जयपुर. पंचायतीराज चुनाव के तहत रविवार को 17 जिलों में 704 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान किए जा रहे हैं। जिसमें सुबह 5 बजे तक कुल 80.53 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। इन पंचायतों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इन पंचायतों में सरपंच पद का चुनाव ईवीएम मशीन और पंच पद का चुनाव मतपत्र से कराया जा रहा है। जिसके लिए सुबह से ही ग्रामीण अजमेर, अलवर, सवाईमाधोपुर और धौलपुर समेत कई ग्राम पंचायतों पर वोट डालने पहुंचे।
सरपंच-वार्ड पंच के लिए मतदान के बाद होगी मतगणना
रविवार को मतदान के बाद ही 707 सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान के बाद पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना की जाएगी। इस सभी ग्राम पंचायतों के उप सरपंच पद के लिए चुनाव सोमवार, 16 मार्च को होंगे।