राजस्थान / 704 सरपंच और पंच के लिए 17 जिलों में 5 बजे तक 80.53 फीसदी मतदान, देर रात तक होगी मतगणना

जयपुर. पंचायतीराज चुनाव के तहत रविवार को 17 जिलों में 704 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान किए जा रहे हैं। जिसमें सुबह 5 बजे तक कुल 80.53 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। इन पंचायतों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इन पंचायतों में सरपंच पद का चुनाव ईवीएम मशीन और पंच पद का चुनाव मतपत्र से कराया जा रहा है। जिसके लिए सुबह से ही ग्रामीण अजमेर, अलवर, सवाईमाधोपुर और धौलपुर समेत कई ग्राम पंचायतों पर वोट डालने पहुंचे।


सरपंच-वार्ड पंच के लिए मतदान के बाद होगी मतगणना
रविवार को मतदान के बाद ही 707 सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान के बाद पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना की जाएगी। इस सभी ग्राम पंचायतों के उप सरपंच पद के लिए चुनाव सोमवार, 16 मार्च को होंगे।


Popular posts
भिंड-मुरैना के 250 गांवों में ओले गिरे, 1 लाख हेक्टेयर की फसलें बर्बाद; कमलनाथ ने कहा- किसान घबराएं नहीं, नुकसान की भरपाई करेंगे
मोबाइल चोरी के शक में बुजुर्ग की हत्या -कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए-बोले- इस तरह की घटनाएं सरकार की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह
जमीन के नक्शा सुधार के लिए एसडीएम ने मांगे थे 2 लाख रु. लोकायुक्त ने जब्त किया रिकॉर्ड
बंसल कंपनी का स्टोर इंचार्ज निकला चोर, 3 आरोपी पकड़े ढाई लाख का सामान बरामद
भोपाल में यस बैंक की शाखा में सुबह से लंबी लाइन, सिर्फ 127 लोगों को दिया गया पैसा निकालने का टोकन