मजबूत हौसलों के साथ आगे बढ़े दिव्यांगजन : आहूजा

फलोदी | आदर्श नगर स्थित न्यू अंबेडकर उद्यान में मंगलवार को विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आवाज मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में विचार संगोष्ठी का आयोजन उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। एसडीएम आहूजा ने कहा कि दिव्यांगजन किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। वे मजबूत हौसलों के साथ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े व अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएं। उन्होंने कहा कि उप जिला प्रशासन दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। फलोदी नगरपालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास व सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रमेशचंद्र पंवार ने कहा कि दिव्यांगजनों से संबंधित विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे जुड़ने का आह्वान किया। पंवार ने बताया कि 8 दिसंबर को जोधपुर जिला मुख्यालय पर दिव्यांगजनों के लिए उपकरण देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें आप सभी भागीदारी निभाएं। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत, संरक्षक भैराराम मकवाना, समाजसेवी सुरजनराम जयपाल, साबिर अली, बिड़दाराम विश्नोई, मुकेश सुथार, पार्षद कुंजबिहारी बोहरा, सरपंच मौलवी आमदीन, हाजी उमरदीन, प्रज्ञा चक्षु स्कूल के राजेंद्र कुमार, ओमप्रकाश शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिकों ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान प्रज्ञा चक्षु स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश शर्मा ने किया।


Popular posts
कोरोना वायरस / पंजाब की जेलों से 5800 कैदी हो सकते हैं रिहा, कैप्टन की अपील-धर्मस्थलों पर 50 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा न हों
भाजपा विधायक संजय पाठक पर कांग्रेस सरकार का शिकंजा, 2 खदानें सील करने के बाद अब बांधवगढ़ स्थित रिसॉर्ट को तोड़ने का काम शुरू
भोपाल में यस बैंक की शाखा में सुबह से लंबी लाइन, सिर्फ 127 लोगों को दिया गया पैसा निकालने का टोकन
मोबाइल चोरी के शक में बुजुर्ग की हत्या -कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए-बोले- इस तरह की घटनाएं सरकार की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह
जमीन के नक्शा सुधार के लिए एसडीएम ने मांगे थे 2 लाख रु. लोकायुक्त ने जब्त किया रिकॉर्ड