कोरोना वायरस / पंजाब की जेलों से 5800 कैदी हो सकते हैं रिहा, कैप्टन की अपील-धर्मस्थलों पर 50 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा न हों

जालंधर. कोरोना वायरस के चलते पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर के लगभग डेढ़ सौ देशों में स्थिति काफी विचारणीय हो चुकी है। पंजाब में भी 31 मार्च तक तमाम धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज और मॉल वगैरह बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसी बीच प्रदेश सरकार लगभग 5800 कैदियों को रिहा कर सकती है। साथ ही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने धर्मस्थलों वगैरह पर 50 से ज्यादा लोगों के इकट्‌ठा नहीं होने की अपील की है।


कैदियों को रिहा किए जाने संबंधी फैसले की पुष्टि प्रदेश के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने की है। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने कहा कि पंजाब की जेलों में कैदियों को रखने की कुल क्षमता लगभग 23000 कैदी हैं, लेकिन इस समय जेलों में 24600 कैदी बंद हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा देशभर की जेलों में बंद कैदियों के बारे में लिए स्वत: संज्ञान के बाद इस मुद्दे पर विचार शुरू किया है। इस संबंध में सरकार को सुप्रीम कोर्ट में जवाब भी दाखिल करना है।


जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मुद्दे पर सहमति जताई है कि मामूली अपराधों में सजा पाए लोगों को रिहा करने पर विचार किया जा सकता है। सूबे के जेलों में ऐसे कैदियों की संख्या करीब 6000 है। उन्होंने पंजाब सरकार को 2800 कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव भेजा है, जो मारपीट या स्नैचिंग जैसे छोटे अपराधों के लिए जेलों में बंद हैं। इसके अलावा 3000 अपराधी जो छोटी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे।


बकौल जेल मंत्री, अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। हालांकि हमें चिंताएं हैं कि इन कैदियों की रिहाई के बाद अपराध दर बढ़ सकती है। डीजीपी और एडीजीपी (जेल) ने जिलों के एसपी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है और उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा कोरोना से बचने के लिए जेलों को सैनेटाइज कर रहे हैं।



पंजाब में यह है कोरोना का असर



  • पंजाब सरकार की तरफ से सांझा की जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 1187 संदिग्ध लोग सामने आए। इनमें से 14 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए, जबकि चैकअप के बाद ऐहतियात के तौर पर 1173 घरों में ही निगरानी में रखा गया है। अभी तक प्रदेश में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

  • एक चौंकाने वाला पहलू यह भी है प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के संक्रमण के संदिग्ध लोग लापता भी हैं। अकेले लुधियाना जिले में 167 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया गया है। 

  • वहीं जानकारी मिली कि जालंधर में भी कुछ इलाकों में पुलिस ने कोरोना वायरस के संदिग्ध माने जा रहे लोगों को घरों से उठाया है। हालांकि विभागीय सूत्र इसे महज मॉक ड्रिल करार दे रहे हैं।



Popular posts
भिंड-मुरैना के 250 गांवों में ओले गिरे, 1 लाख हेक्टेयर की फसलें बर्बाद; कमलनाथ ने कहा- किसान घबराएं नहीं, नुकसान की भरपाई करेंगे
बंसल कंपनी का स्टोर इंचार्ज निकला चोर, 3 आरोपी पकड़े ढाई लाख का सामान बरामद
भोपाल में यस बैंक की शाखा में सुबह से लंबी लाइन, सिर्फ 127 लोगों को दिया गया पैसा निकालने का टोकन
मोबाइल चोरी के शक में बुजुर्ग की हत्या -कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए-बोले- इस तरह की घटनाएं सरकार की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह
राजस्थान / 704 सरपंच और पंच के लिए 17 जिलों में 5 बजे तक 80.53 फीसदी मतदान, देर रात तक होगी मतगणना