थोई | ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार-यादवों की ढाणी में मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे के करीब मुरलीधर पंच के खेत में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग बढ़ती हुई तेज हो गई। उस समय बिजली की लाइन भी चल रही थी। आसपास के किसान खेत में काम कर रहे थे। आग बढ़ती देखकर वे डर गए और भागने लगे। हजारी यादव ने बिजली निगम में फोन कर लाइन कटवाई, लेकिन ट्रांसफार्मर लगातार एक घंटे तक जलता रहा। लोगों में दहशत बनी रही कि कहीं विस्फोट ना हो जाए। इसलिए लोग दूर से ही देखते रहे। ट्रांसफार्मर का तेल समाप्त होने तक वह जलता रहा। उसके बाद लोगों को राहत मिली। आग लगने के कारण का पता नहीं लगा।
ट्रांसफार्मर में आग लगी, बड़ा हादसा टला