चंबल एक्सप्रेस वे के लिए जितनी निजी जमीन ली जाएगी, उसके बदले में उतनी ही शासकीय भूमि दी जाएगी

चंबल एक्सप्रेस-वे को लेकर राजस्व विभाग के अफसरों की बैठक में समीक्षा करती कलेक्टर।


- कलेक्टर ने चंबल एक्सप्रेस को लेकर की राजस्व अफसरों के साथ बैठक


- चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए 1603.737 हेक्टेयर भूमि उपयोग में लाई जाएगी


मुरैना। चंबल एक्सप्रेस के लिए शासकीय भूमि तो उपयोग में ली ही जाएगी। यदि निजी जमीन की जरूरत पड़ती है तो उस जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जिसकी जमीन को लिया जाएगा, उसे उतनी ही सरकारी जमीन को दिया जाएगा। चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए मुरैना व श्योपुर जिले की 1603.737 हेक्टेयर जमीन उपयोग होगी। इसमें 736.604 हेक्टेयर जमीन निजी लगेगी। यह बात कलेक्टर प्रियंकादास ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में कही। समीक्षा कलेक्टर प्रियंका दास ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट मुरैना में राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिसमें मुरैना एसडीएम आरएस बाकना, सबलगढ़ मुरैना तहसीलदार और संबंधित हल्का के पटवारी उपस्थित रहे।


मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम चंबल संभाग के श्योपुर व मुरैना से होकर चंबल के बीहड़ में चंबल एक्सप्रेस-वे का निर्माण करा रहा है। मुरैना जिले में चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए 210.597 हेक्टेयर निजी भूमि का उपयोग होगा। साथ ही 666.537 हेक्टेयर शासकीय भूमि का उपयोग होना है। यानी मुरैना जिले में 877.134 भूमि उपयोग होगी।


श्योपुर में सबसे अधिक निजी जमीन आएगी अधिग्रहण में


श्योपुर जिले की 525.007 हेक्टेयर निजी भूमि व 201.596 हेक्टेयर शासकीय भूमि का उपयोग किया जाएगा। यानी श्योपुर 726.603 हेक्टेयर का उपयोग होगा। यानी श्योपुर में चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए अधिक निजी जमीन का उपयोग किया जाएगा। भूमि कुल मिलाकर दोनों जिले से 1603.737 हेक्टेयर भूमि चंबल एक्सप्रेस-वे में उपयोग होगी।


चंबल एक्सप्रेस-वे मुरैना जिले के सबलगढ़ विकासखण्ड के ग्राम बरोथा, काचिंदा, कैमराखुर्द, गदूला, बंथरा, गंदोली, अटार, दिगवार, खेदादी ग्वार, राहु का गांव, गंजी खेड़ा, पलारी, बनवारा खेरौन, भटपुरा, गुरेमा, हीदापुर, झुण्डपुरा और कड़ावना, जौरा विकासखण्ड के ग्राम वरैड, सिगंहरौली, चिन्नाोली चंबल, तिंदोखर, ब्रिजगढ़ी, मिलोआ, कोटरी, कोलहुनरी, सरसैनी, सुखपुरा, विंदा देवगढ़, नंदपुरा, गुढ़ा चंबल, खाण्डौली एवं मुरैना विकासखण्ड के ग्राम कैंथरी और जारह, मसूदपुर, नायकपुरा गांव की भूमि चयनित की गई है।


अतिक्रमण वाली जमीन को चि-ति करें


कलेक्टर ने चंबल एक्सप्रेस-वे के रास्ते में जो जमीन सरकारी है और उस पर अतिक्रमण है, उसे चि-ति करने के निर्देश दिए गए हैं। चि-ति जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं।


Popular posts
कोरोना वायरस / पंजाब की जेलों से 5800 कैदी हो सकते हैं रिहा, कैप्टन की अपील-धर्मस्थलों पर 50 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा न हों
भाजपा विधायक संजय पाठक पर कांग्रेस सरकार का शिकंजा, 2 खदानें सील करने के बाद अब बांधवगढ़ स्थित रिसॉर्ट को तोड़ने का काम शुरू
भोपाल में यस बैंक की शाखा में सुबह से लंबी लाइन, सिर्फ 127 लोगों को दिया गया पैसा निकालने का टोकन
मोबाइल चोरी के शक में बुजुर्ग की हत्या -कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए-बोले- इस तरह की घटनाएं सरकार की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह
जमीन के नक्शा सुधार के लिए एसडीएम ने मांगे थे 2 लाख रु. लोकायुक्त ने जब्त किया रिकॉर्ड