बोर्ड परीक्षा से पहले बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर करें कार्रवाई

मुरैना। बोर्ड परीक्षा के संचालन के संबंध में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी ने निर्देशित किया है कि परीक्षा के पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। प्रमुख सचिव ने कहा कि कमजोर बच्चों की नियमित रूप से रेमेडियल और एक्सट्रा क्लासेस लगाई जाएं। बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। नकल रोकने के लिए पुख्ता इंजताम हों। उन्होंने कहा कि नकल किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बार पांचवीं और आठवीं बोर्ड के बच्चों को प्रश्न पत्र लिखने की तैयारी कराने के लिए दो बार प्री बोर्ड परीक्षा कराई जा रही है, ताकि बच्चे समय प्रबंधन के साथ उत्तर दे सकें। प्री बोर्ड में पेपर के दिन ही शिक्षक सेकंड हाफ में बच्चों को बैठाकर पेपर सॉल्व कराएंगे।


परीक्षा केंद्रों की होगी मैपिंगः इस बार बच्चों के एडमिट कार्ड से लेकर रिजल्ट तक सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ऑनलाइन रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों की मैपिंग होगी। एग्जाम वेल्यूएशन भी ऑनलाइन दर्ज होगा।


परीक्षा बाद स्कूलों में होगा कॅरिअर मेला


परीक्षा के बाद प्रत्येक स्कूल में कॅरिअर मेला भी आयोजित किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने कहा कि 12वीं के बाद 50-50 छात्र-छात्राओं को लक्ष्य योजना के तहत ट्रेनिंग दिलाने के लिए अभी से चि-ति कर लें ताकि उन्हें पैरा मिलिट्री, पुलिस तथा अन्य परीक्षाओं के लिए फिजिकल ट्रेनिंग दी जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों की सटीक जानकारी दी जाए, ताकि वर्ग 1 और 2 की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने पर चयनित शिक्षकों की पदस्थापना दूरस्थ स्कूलों, मॉडल एवं उत्कृष्ट स्कूलों में की जा सके।


Popular posts
कोरोना वायरस / पंजाब की जेलों से 5800 कैदी हो सकते हैं रिहा, कैप्टन की अपील-धर्मस्थलों पर 50 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा न हों
भाजपा विधायक संजय पाठक पर कांग्रेस सरकार का शिकंजा, 2 खदानें सील करने के बाद अब बांधवगढ़ स्थित रिसॉर्ट को तोड़ने का काम शुरू
भोपाल में यस बैंक की शाखा में सुबह से लंबी लाइन, सिर्फ 127 लोगों को दिया गया पैसा निकालने का टोकन
मोबाइल चोरी के शक में बुजुर्ग की हत्या -कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए-बोले- इस तरह की घटनाएं सरकार की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह
जमीन के नक्शा सुधार के लिए एसडीएम ने मांगे थे 2 लाख रु. लोकायुक्त ने जब्त किया रिकॉर्ड