मुरैना। जीआरपी थाना क्षेत्र के तहत रेलवे ट्रैक पर सिग्नल बस्ती के सामने कान में ईयरफोन लगाकर एक युवक गुरुवार शाम को रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी वह आगरा से ग्वालियर की ओर जा रही झेलम एक्सप्रेस से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने मर्ग कायम कर युवक के शव का पीएम कराया है।
घटनाक्रम के मुताबिक सिग्नल बस्ती निवासी 20 वर्षीय पवन उर्फ छोटू पुत्र सुल्तान जाटव बिजली मिस्त्री है। वह शाम को कार में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक को पार कर उत्तमपुरा की तरफ जा रहा था। ईयरफोन की वजह से वह आगरा की ओर से आ रही झेलम एक्सप्रेस ट्रेन की आवाज सुन नहीं पाया, जिससे वह चलती हुई ट्रेन से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद युवक के शव को जीआरपी ने पीएम हाउस पहुंचाया। साथ ही मर्ग कायम कर लिया है।